जनवरी माह तक शत प्रतिशत जिलावासियों को कोविड वैक्शीनेट करने का लक्ष्य: उपायुक्त
- सदर अस्पताल, सीएचसी व प्रमुख चेक प्वाइंट पर किया जा रहा है कोविड टेस्टिंग
- उपायुक्त ने प्रेसवार्ता कर विभिन्न योजनाओं के बाबत जानकारी
- कहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मामले के निस्पादन में कोडरमा राज्य में दूसरे स्थान पर
कोडरमा। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए इसकी रोक-थाम के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। कहा कि हाल के दिनों में कोविड-19 से कुछ लोग संक्रमित पाये गये हैं। कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए डीसीएचसी को चिन्हित किया जा चुका है औऱ इसके लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन है। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड महामारी को लेकर भीड़-भाड़ स्थानों पर जाने से बचे। सभी लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें।
कहा कि जनवरी माह तक शत-प्रतिशत कोडरमावासियों का कोविड वैक्सीन का प्रथम व दूसरा डोज देने का लक्ष्य है। उपायुक्त ने बताया कि कोविड वैक्सीन के प्रथम डोज 410156 औऱ दूसरा डोज 232009 लाभार्थियों को दिया जा चुका है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत छूटे हुए लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए कोविड का टीका दिया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए लोगों का लगातार कोविड टेस्ट किया जा रहा है। कोडरमा जिला के मुख्य चेक प्वाइंट जैसे बारियारडीह, बागीटांड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर टेस्टिंग किया जा रहा है। साथ ही सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड का टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जुड़े सभी पदाधिकारी व कर्मियों के मास्क पहनने व चश्मा लगाने के साथ ही सेनेटाईजर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है।
ेप्रेसवार्ता के दौरान पउपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि आमजनों को सरकार की महत्वकाक्षी योजनाओं की जानकारी और योजना का लाभ देने को लेकर आपके अधिकारी आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी। इस कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंडों के पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, नया किसान क्रेडिट कार्ड, सेवा का गांरटी अधिनियम, पेयजल, ई-श्रम पोर्टल, वन अधिकारी, स्वास्थ्य एवं पोषण, भूमि सुधार, आजीविका, झारखंड खाद्य सुरक्षा अधिनियम, छात्रवृति इत्यादि से संबंधित करीब 37372 आवेदन प्राप्त हुए। सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 34551 मामलों का निस्पादन किया गया और 2583 मामलों की निस्पादन करने की प्रक्रिया की जा रही है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मामले निस्पादन में कोडरमा जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है।
- कोडरमा ए टूरिस्ट डेस्टिनेशन डॉक्टूमेंट्री फिल्म का विमोचन किया गया
जिला जनसंपर्क कार्यालय कोडरमा द्वारा कोडरमा जिले के पर्यटन स्थलों पर कोडरमा ए टूरिस्ट डेस्टिनेशन डॉक्टूमेंट्री का निर्माण किया गया है। इस डॉक्टूमेंट्री के माध्यम से कोडरमा जिले के सभी पर्यटन स्थल को मनोरम दृश्य को दर्शाया गया है और इस स्थलों की प्राचीन कथा, सुविधा, कोडरमा रेलवे स्टेशन से दूरी आदि समाहित है। उपायुक्त आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा व अपर समाहर्ता अनिल तिर्की द्वारा कोडरमा ए टूरिस्ट डेस्टिनेशन डॉक्टूमेंट्री फिल्म का विमोचन किया गया।
- विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की उपलब्धियों की दी जानकारी
उपायुक्त आदित्य रंजन ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत सरकार के द्वारा कुल निर्धारित मानव दिवस लक्ष्य 26.05 लाख के विरूद्ध 22 दिसम्बर, 2021 तक कुल 18.15 लाख मानव दिवस सृजित किया गया, जो दिसम्बर माह का 86.12 प्रतिशत, कुल लक्ष्य का 69.67 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गई है। साथ ही मानव दिवस सृजन में महिला भागीदारी 49.69 प्रतिशत है, जो राज्य में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत प्रथम चरण (2016-21) में कुल निर्धारित लक्ष्य 12066 के विरूद्व 10981 (91.1 प्रतिशत) आवासों को पूर्ण कर लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए निर्धारित लक्ष्य 3426 के विरूद्व 2844 आवासों को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। कोडरमा जिला में ई-श्रम पोर्टल पर कुल-1,36,133 श्रमिकों का निबंधन किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि 01 अगस्त 2021 से अबतक करीब 13545 संपन्न लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाया गया औऱ उनके स्थान पर 21898 योग्य लाभुकों का राशन कार्ड में नाम जोड़ा गया है। धान अधिप्राप्ति वर्ष 2021-22 में कोडरमा जिलान्तर्गत कुल धान अधिप्राप्ति केन्द्रों की संख्या 27 है जहां कुल 6,698 निबंधित किसानों में से 232 किसानों के द्वारा अब तक 10,282 क्विंटल धान की खरीद की गयी है। वर्ष 2021 में माह नवम्बर तक 429 पुरूष और 199 महिलायें सहित कुल 628 लोगों ने जिला नियोजनालय, कोडरमा में अपना निबंधन करवाया।
- बैठक में थे उपस्थिति
प्रेसवार्ता में मुख्य रुप से वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, सिविल सर्जन डॉ. डीपी सक्सेना, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, जिला खनन पदाधिकारी दारोग राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश मेहता व अन्य मौजूद थे।