रफ्तार हो रही है कम, रविवार को गिरिडीह में आएं 23 नए मामले, एक की मौत, एक्टिव केस अब 208
गिरिडीहः
गिरिडीह में हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे है। लोगों के लिए यह राहत की बात है। रविवार को संक्रमण के मामले तो कम आएं। लेकिन संक्रमण के कारण गिरिडीह को अपना प्रसिद्ध चिकित्स डा. दीपक बगेड़िया को खो दिया। दुर्गापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर रविवार को स्वास्थ विभाग ने जिले में 23 नए मामलों की पुष्टि किया। नए मामलों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 208 हो चुका है। संक्रमण के सबसे अधिक गांवा में 13 तो धनवार में 4, शहरी क्षेत्र में दो और गांडेय में चार संक्रमितों के होने की पुष्टि किया है। फिलहाल नए संक्रमितों के पहचान में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है। जबकि कोविद हाॅस्पीटलों में दो संक्रमितों की हालत नाजुक बनी हुई है। इधर घटते संक्रमण के बाद शहर से ग्रामीण इलाकों में लापरवाही ने चिंता फिर बढ़ा दिया है। क्योंकि अनलाॅक की प्रकिया के कारण बाजार पूरी तरह से खुल चुका है। तो भीड़ भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लिहाजा, स्वास्थ विभाग और स्थानीय प्रशासन में इस बात को लेकर ही सबसे अधिक परेशानी है। बहरहाल, संक्रमण घट रहा है तो लापरवाही एक बार फिर बढ़ती जा रही है।