कोडरमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 196 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त
शराब ढोने के लिये ट्रक में बनाया गया था स्पेशल केबिन
कोडरमा। पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब कोडरमा द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध तरीके से बिहार जा रहे अंग्रेजी शराब लदे ट्रक को पकड़ लिया और ट्रक में लोड 196 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त कर लिया। हालांकि ट्रक में शराब ढ़ोने के लिए एक कैबिन बनाया गया था। जो बाहर से देखने पर पता नही चलता था।
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब को गुप्त सूचना मिली थी कि तिलैया के तरफ से एक बारह चक्का ट्रक सं0 बीआर 25 जीए0 1527 पर अवैध अंग्रेजी लेकर बिहार की ओर जा रहा है। इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कोडरमा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर थाना के सामने वाहन चेकींग के क्रम में पुनः सूचना मिली की बिहार के तरफ ना जाकर जयनगर की ओर जा रहा है। इस सूचना पर जयनगर रोड में बारह चक्का ट्रक स0 बीआर 25 जीए0 1527 की जांच करते हुए कोडरमा जयनगर रोड में चतुरनगर स्थित भद्रकाली मंदीर के सामने, पहुंचे तो देखे की गरहाई जाने वाली कच्ची रोड खेत में बारह चक्का ट्रक खड़ी है, जिसको जाँच करने पर अंग्रेजी शराब लदा हुआ पाया।
गाड़ी में एवं अगल-बगल किसी व्यक्ति को नहीं पाया गया। ट्रक एवं उस पर लदा अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया। जिसमें मेक डोवेल्स 375 एमएल का 42, इम्पेरियल ब्लु 750 एमएल का 35 पेटी, 375 एमएल का 50 पेटी, राॅयल स्टेज 180 एमएल का 40 पेटी अंग्रेजी शराब, मेक डोवेल्स नं वन 180 एमएल का 17 पेटी शराब प्रशासन के द्वारा जप्त किया गया। मामले में कोडरमा थाना कांड सं0 34/21, धारा 272/273 भाण्द0वि0 एवं 47ए के तहत ट्रक मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।