LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पार्षद ने हटिया हाट बाजार निर्माण में अनियमितता की की शिकायत

मेयर ने ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगाने की कही बात

गिरिडीह। करीब डेढ़ करोड़ के लागत से शहर के बाभनटोली और व्हीट्टी बाजार मेें फुटपाॅथी दुकानदारों को स्थायी करने के लिए गिरिडीह नगर निगम हाट बाजार का निर्माण कर रहा है। इसमें बाभनटोली का हाट बाजार बनकर तैयार है। जबकि व्हीट्टी बाजार के हटिया के हाट बाजार के निर्माण में शुरु से ही ठेकेदार द्वारा गड़बड़ी की शिकायत निगम तक पहुंच रही थी। इसी क्रम में गुरुवार को वार्ड पार्षद कमल सिंह ने मेयर सुनील पासवान को आवेदन देकर शिकायत करते हुए कहा कि हटिया के हाट निर्माण में ठेकेदार गड़बड़ी कर रहे है। स्टीमेट के अनुसार हाट बाजार के निर्माण में घटिया क्वालिटी का ईट लगाने का आरोप लगाया। पार्षद ने मेयर को दिए आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि पहले भी कई बार ठेकेदार के समीप शिकायत किया जा चुका है। इसके बाद भी ठेकेदार मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे।

पूर्व में भी अनियमितता की मिल चुकी है शिकायत: मेयर

इधर पार्षद के मिले आवेदन को लेकर मेयर सुनील पासवान ने कहा कि हटिया के हाट निर्माण में पिछले कई दिनों से घटिया काम की शिकायत मिल रही है। ठेकेदार को अल्टीमेटम भी दिया गया। लेकिन ठेकेदार मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे है। ऐसे में अब ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगाने के अलावे कोई रास्ता नहीं बचता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons