LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

बदसलूकी से गुस्साएं धनवार के एसडीएम ने दो पारा शिक्षकों के खिलाफ दर्ज कराया केस, एक गिरफ्तार

गिरिडीहः
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर गिरिडीह के धनवार में दो पारा शिक्षक धनवार एसडीएम से ही उलझ गए। नतीजा यह हुआ कि धनवार पुलिस ने दोनों पारा शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जबकि एक आरोपी पारा शिक्षक पवन राय को गुरुवार की सुबह ही दबोच लिया गया। जबकि दुसरा पारा शिक्षक शुकदेव राय अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। और अब पुलिस दुसरे पारा शिक्षक को दबोचने में जुटी हुई है। दोनांे पारा शिक्षकों के खिलाफ धनवार एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने केस दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे पारा शिक्षकों को बीएलओ के पद नियुक्त कर कार्य कराया जा रहा है। बुधवार की देर शाम सभी बीएलओ से उनके कार्य को लेकर समीक्षा किया जा रहा था। जिनके कार्य बेहतर थे, उन्हें सम्मानित किया जा रहा था। तो जिनके कार्य खराब थे। तो वैसे बीएलओ को शोकॉज कर कारण पृच्छा किया गया। लिहाजा, जब शुकदेव और पवन राय के कार्य को खराब पाया गया। तो दोनों से एसडीएम ने शोकॉज कर कारण जानना चाहा। इसी बात को लेकर दोनों पारा शिक्षकों का पारा गर्म हो गया। और दोनांे ने बुधवार की देर रात एसडीएम धीरेन्द्र सिंह को फोन पर ही अपशब्द बोलना शुरु कर दिए। इसे नाराज एसडीएम ने बुधवार की देर रात करीब 12 बजे धनवार थाना में दोनांे पारा शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराया। जिसमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons