खटपोंक पंचायत के चंदवा पहरी आदिवासी टोला पहुंचे धनवार विधायक बाबूलाल
- ग्रामीणों ने वन विभाग के द्वारा जलमीनार तोड़े जाने व ग्रामीणों के साथ मारपीट के मामले की की शिकायत
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के खटपोंक पंचायत के चंदवा पहरी आदिवासी टोला पहुंच कर धनवार के विधायक सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बाबूलाल मरांडी को अवगत कराते हुए कहा कि जलमीनार को वनविभाग द्वारा तोड़ दिए जाने से गंभीर जल संकट उत्पन्न हो गया। बता दंे कि विगत 28 जुलाई को चंदवा पहरी आदिवासी गांव में चालू जलमीनार को वनभूमि में लगाने के आरोप में वनविभाग की टीम द्वारा तोड़ कर पानी टंकी, पाइप और मोटर जप्त कर ले गई थी। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने विरोध जताया। जिसके बाद तिसरी थाना में वनविभाग और ग्रामीण स्थानीय मुखिया जानकी यादव, भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव के उपर प्राथमिकी दर्ज हुई। जिसे लेकर वनविभाग के अधिकारी के खिलाफ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन भी किया।
ग्रामीणों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी से कहा कि पुनः जलमीनार लगाने, ग्रामीण, मुखिया और सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव पर वनविभाग द्वारा फर्जी मुकदमा करने को वापस लेने और बिना नोटिस के जलमीनार तोड़ने पर दोषी वनविभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने वनविभाग के टीम द्वारा किस तरह जलमीनार को तोड़ने के समय ग्रामीणों के साथ अभ्रद्र व्यवहार करने के साथ उनके साथ मारपीट भी की गई थी।
श्री मरांडी ने ग्रामीणों से वनविभाग के विरुद्ध शिकायत सुनने के बाद कहा कि इस मामले को लेकर सरकार और विभाग के सचिव को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, रामचंद्र ठाकुर, उदय साव, रविंद्र पंडित, सुनील साव, मुखिया जानकी यादव, नागो यादव, कार्तिक मुर्मू, इलियास मियां सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।