मादक पद्धार्थ गांजा के साथ गिरिडीह के धनवार पुलिस ने किया एक दिव्यांग कारोबारी को गिरफ्तार
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार पुलिस ने गांजे के फसल से भरे बोरे के साथ गांजा कारोबारी को दबोचने में सफलता पाया। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी धनवार के सिनेमा रोड निवासी 28 वर्षीय अजय मोदी है। और दिव्यांग है। गुरुवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आई। और पुलिस निरीक्षक नवीन सिंह के नेत्तृव में इस दिव्यांग गांजा कारोबारी के घर छापेमारी किया गया। जिसमें आरोपी के घर से करीब पांच किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेजने की प्रकिया में जुट गई है। पुलिस की मानें तो आरोपी गांजा कारोबारी अजय मोदी के निशानदेही पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। क्योंकि इस संदिग्ध को लेकर पुलिस को संदेह है कि संभवत इस मादक पद्धार्थ की खेती वहीं करता है। जबकि पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी अजय मोदी बिहार के सापामारन से इस मादक पद्धार्थ को लाकर जिले के कई इलाकों में सप्लाॅय करने का काम करता है। फिलहाल दोनों आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है। वैसे पुलिस सूत्र यह भी बता रहे है कि अकेला सिर्फ अजय मोदी नहीं। बल्कि गांजे के इस अवैध कारोबार में उसकी पत्नी गीता देवी का नाम भी सामने आ रहा है। पुलिस की मानें तो गीता देवी ही गांजे के कारोबार की सूत्रधार है। क्योंकि दिव्यांग अजय मोदी और गीता देवी के बीच एक समझौता के तहत शादी हुआ। गीता देवी के पहले पति की मौत के बाद से ही उसने गांजे का धंधा करना शुरु की थी। वहीं दिव्यांग अजय मोदी से दुसरी शादी के बाद गीता ने उसे सप्लाॅय करने के लिए तैयार किया था।