दुकान से 13 लाख का मोबाइल चोरी के अपराधी को गिरिडीह के धनवार पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार के घोडथंबा ओपी क्षेत्र के बलहारा स्थित आदित्य मोबाइल दुकान में लाखों रुपए के मोबाइल चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने करने में सफलता पाया। वहीं गुरुवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ मुकेश महतो ने गिरफ्तार अपराधी की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी श्यामुल शेख ने घटना को अंजाम दिया। क्योंकि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से मोबाइल और मोबाइल के कई पैकेट के साथ कई औजार भी बरामद करने में सफलता पाया। गिरफ्तार अपराधी श्यामुल शेख साहिबगंज से गिरफ्तार हुआ है। हालांकि श्यामुल शेख ने अपने दो और सहयोगियों के साथ आदित्य मोबाइल दुकान में बीतें 18 जूलाई को सेंधमारी कर 90 हजार नगद समेत 13 लाख रुपए के मोबाइल को टपाया था। घटना के दि नही दुकानदार दिवाकर कुमार ने केस दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी, और 10 दिनों में श्यामुल शेख को गिरफ्तार करने में सफलता पाया। लेकिन चोरी के मोबाइल फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी के पास से बरामद नहीं कर पाई है। प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ ने जानकारी दिया कि फरार तीनों अपराधियों की पहचान पुलिस कर चुकी है। लिहाजा जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।