कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने गिरिडीह स्वास्थ विभाग की बढ़ाई चिंता
सिविल सर्जन ने कहा कि त्योहारों में करें परहेज
गिरिडीह। जानलेवा वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने गिरिडीह स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ा दी है। पड़ोसी जिला बोकारो में संक्रमितों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी को देखते हुए सिविल सर्जन डा सिद्धार्थ सन्याल ने गिरिडीह में कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाने का निर्देश जारी किया है। हालांकि सीएस ने लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि फिलहाल जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है। सिविल सर्जन ने कहा कि पहले के अपेक्षा अब हर रोज एक हजार जांच किया जा रहा है। जबकि र्टूनेट से भी हर दिन तीन सौ जांच किए जा रहे है। संक्रमण बढ़ता है तो सदर अस्पताल में 16 बेड का आईसोलशन वार्ड अस्थायी रुप से बनाया गया है। संक्रमितों को इसी अस्पताल के वार्ड में रखा जाएगा। वैसे सिविल सर्जन ने हर आम व खास से एक बार फिर अपील किया है कि हर हाल में घर से निकलने पर मुंह पर माॅस्क लगाएं और सैनेटाईजर के साथ शारीरिक दूरी बनाएं रखे। सिविल सर्जन ने यह भी अपील किया कि होली के त्योहार को देखते हुए कोई कार्यक्रम नहीं करना ही बेहतर होगा। क्योंकि संक्रमण बढ़ा तो परेशानी का बढ़ना तय है। कहा कि त्योहार के दिन भी आपस में मिलने-जुलने से परहेज करें।