गिरिडीह में कोरोना का टीकाकरण अभियान जारी, गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों समेत 802 लोगों को लगा वैक्सीन
टीकाकरण के लिए डीसी-एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों का हुआ निबंधन
गिरिडीहः
कोरोना का टीकाकरण गिरिडीह में भी लगातार जारी है। शुरुआत में सदर प्रखंड समेत तीन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों के बाद अब पूरे जिले में टीकाकरण अभियान गति पकड़ चुका है। फिलहाल राहत की बात यह है कि अब तक पूरे जिले में किसी लाभार्थी को वैक्सीनेशन को लेकर मामूली सर्दी-खांसी और बुखार के अलावे किसी बड़े साईड इफ्ेक्ट की बात सामने नहीं आई है। इसकी पुष्टि भी सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल ने करते हुए बताया कि वैक्सीनेशन का अभियान पूरे जिले में तेज गति में है। सिविल सर्जन के अनुसार गिरिडीह डीसी राहुल सिन्हा, एसपी अमित रेणु, सीआरपीएफ कमांडेट भरत भूषण, डीडीसी शशिभूषण मेहरा समेत तमाम प्रशासिनक और पुलिस पदाधिकारी और जवानों का रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन के लिए हो चुका है। संभवत, आने वाले चंद दिनों में जिलाधिकारी व एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इनमें तीन हजार पुलिस कर्मी शामिल है।
इधर गुरुवार को पूरे जिले के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों में करीब 802 लाभार्थियों को कोरोना का टीकाकरण लगाया गया। इसमें सदर प्रखंड के पचंबा कल्याडीह सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में ही सीआरपीएफ के सौ से अधिक जवानों को टीका लगाया गया। कल्याडीह स्वास्थ केन्द्र में ही कई और लाभार्थियों को वैक्सीनेशन लगाया गया। कल्याडीह स्वास्थ केन्द्र में ही सीआरपीएफ के जवानों ने अनुशासन के साथ कतारबद्ध हो कर अपने टीकाकरण का प्रतीक्षा किया।