कोरोना से गिरिडीह के दवा कारोबारी की दुर्गापुर में मौत, दो दिनों में चार लोग गंवा चुके है जान, सोमवार को आएं 53 नए मामले
करीब 10 संक्रमितों को चढ़ाया जा रहा आॅक्सीजन
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण की चैन अब गिरिडीह में भी खतरे के निशान को ही छूता दिख रहा है। संक्रमण से हर रोज मौतें हो रही है। तो संक्रमितांे की संख्या में तेजी से उछाल भी आ रहा है। दो दिनों के भीतर ही जिले में चार मौतें हो चुकी है। इसमें शहर के तीन दवा कारोबारी तो एक कपड़ा कारोबारी शामिल है। जानकारी के अनुसार सोमवार को ही शहर के बरगंडा पाॅवर हाॅउस के दवा कारोबारी की मौत पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में इलाज के दौरान हो गया। तो शहर के काली बाड़ी के समीप एक बड़े कपड़ा कारोबारी की भी मौत रांची में रविवार को इलाज के दौरान हो गया था। लिहाजा, संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है तो इसे होने वाली मौत में भी इजाफा ही हो रहा है। इसके बाद भी लोगों की लापरवाही है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है। त्योहारों का मौसम है तो लोग कारोना के खौफ से इतर बाजारों में खरीदारी कर रहे है। ना तो समाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है। और ना ही बाजार में भीड़ में कोई कमी ही दिख रहा है। इधर सोमवार को पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 53 नए मामले सामने आएं। नए मामले सामने आने के बाद अब जिले में एक बार फिर एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 174 पहुंच चुका है।
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले से कई संक्रमितों की तबीयत बिगड़ी, तो कई संक्रमितों को अब आॅक्सीजन चढ़ाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल स्थित कोविद सेंटर में पांच संक्रमितों की हालत देखकर जहां आॅक्सीजन चढ़ाया जा रहा है। तो बदडीहा एएनएम हाॅस्टल स्थित कोंविद सेंटर में ही करीब आठ से 10 संक्रमितों को लगातार आॅक्सीजन पर रखा गया है। इन संक्रमितों की देखरेख के लिए डीसी के निर्देश पर कई चिकित्सक रोस्टर के आधार पर देखभाल कर रहे है। इस बीच सोमवार को आएं नए मामलों में बेंगाबाद के एक पदाधिकारी भी कोरोना संक्रमित बताएं जा रहे है। वैसे यह स्पस्ट नहीं हुआ है कि बेंगाबाद के पदाधिकारी ने वैक्सीन का डोज लिया था या नहीं। इधर नए मामलों में सदर प्रखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मिलाकर 18 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। तो गांवा में 8, पीरटांड में 12, बगोदर में 8, बिरनी में 2, देवरी में तीन, धनवार में 1 और जमुआ में दो संक्रमितों के मिलने की बात कही जा रही है। फिलहाल स्वास्थ विभाग नए संक्रमितांे की पहचान कर रहा है तो उनके संपर्क में आएं लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है।