शनिवार को गिरिडीह में कोरोना के आएं 259 नए मामले, 111 डिस्चार्ज, तो 10 की मौत, एक्टिव केस अब 1500 के पार
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना अब कहर बरपा रहा है। पिछले तीन दिनों से जिले में संक्रमण के आंकड़े 200 सौ के पार आ रहे है। शनिवार को ही जिले में 259 नए केस सामने आएं। तो सरकारी आंकड़ो में 10 की मौत हुई। जबकि संक्रमण से जान गंवाने वालों के गैर सरकारी आंकड़े भी छह के करीब है। नए केस आने के बाद जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1500 के पार पहुंच गया है। हालांकि दुसरे दिन भी 134 संक्रमित ठीक हो डिस्चार्ज किए गए। इधर जिले में जिन 10 संक्रमितांे की मौत हुई। उसमें जिला मुख्यालय के बदडीहा एएनएम हाॅस्टल स्थित कोविद सेंटर में 3 संक्रमित है। जिसमें गांवा के एक संक्रमित के साथ दो और संक्रमित शामिल है। इसी प्रकार सदर अस्पताल स्थित कोविद सेंटर में ही तीन संक्रमित की मौत हुई। इसमें सिहोडीह की एक महिला संक्रमित के अलावे पचंबा मोहनपुर की दुसरी और एक अन्य संक्रमित शामिल है। जबकि शहर के तीन नर्सिंग होम में तीन संक्रमित की मौत हुई। एक नर्सिंग होम में दो संक्रमितों की मौत एक साथ हुआ। तो गिरिडीह के ही एक संक्रमित की मौत धनबाद के एशियन हाॅस्पीटल में हुआ। वहीं गैर-सरकारी आंकड़ो में शहर के नगीना सिंह रोड की महिला के अलावे बरगंडा की दुसरी महिला की मौत संक्रमण से होने के बाद शनिवार को दोनों के परिजनों शवों को लेकर मुक्तिधाम पहुंचे। जहां युवा कोरोना यौद्धा मिथुन चन्द्रवंशी और राॅकी नवल ने अंतिम संस्कार में परिजनों का सहयोग किया।
इधर शनिवार को आएं नए मामलों में सदर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाकों ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ डाला। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड में 113 नए मामले सामने आएं। तो संक्रमण के नए मामलों में जमुआ दुसरे स्थान पर है जहां 95 नए केस आएं है। वहीं बगोदर में 21 तो बेंगाबाद में 13 नए केस है। जबकि अन्य प्रखंडो में तीन से चार नए केसों के मिलने की पुष्टि हुई है।