LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह कॉलेज में हुआ एनसीसी कैडेट्स रैंक सेरेमनी का आयोजन

  • पांच कैडेट्स को किया गया सम्मानित, शहीद अजय राय को दी गई श्रद्धांजली

गिरिडीह। गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में लगातार कई वर्षों से एनसीसी कोर्स का संचालन 22 बटालियन हजारीबाग के द्वारा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को एनसीसी कैडेट्स के बीच रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया। मौके पर एनसीसी सीटीओ प्रो0 विनीता कुमारी ने सीनियर अंडर ऑफिसर के लिए अनीश कुमार, अंडर ऑफिसर सचिन कुमार, अंडर ऑफिसर निवास कुमार, अंडर ऑफिसर सुदीप कुमार एवं सार्जेंट के लिए तनीश कुमार को रैंक देकर सम्मानित किया। इस दौरान कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए गिरिडीह के अजय कुमार राय को श्रद्धांजली अर्पीत करते हुए दो मिनट का मौन रखाा।

मौके पर प्रभारी प्रो0 विनीता कुमारी ने बताया कि रैंक सेरेमनी एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे इन कैडेट्स ने देश भक्ति की भावना के साथ अच्छे से निभाया है और आगे भी निभायेंगे। उन्होंने सभी कैडेट्स को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सभी एनसीसी कैडेट्स को तिरंगा झंडा दिया और अपने अपने घरों पर फहराने का आह्वान किया। वहीं सीनियर अंडर ऑफिसर मनीष तिवारी एवं अंडर ऑफिसर राहुल कुमार, आकर्षण गुप्ता तथा शिवम कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को पढ़ाई से लेकर एकता एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons