LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

प्रखंड मुख्यालय और गावां थाना में हुआ श्रद्धांजली सभा का आयोजन

  • शहीद दिवस पर मौन रख कर महात्मा गांधी को दिया गया श्रद्धांजलि

गिरिडीह। गावां प्रखंड मुख्यालय परिसर एवं गावां थाना परिसर में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर श्रद्धांजलि दिया गया। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी। बता दें कि गावां थाना परिसर में गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजली कार्यक्रम में मौके पर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।

इधर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ सह सीओ महेंद्र रविदास के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई। वहीं मौके पर एमओ, बीपीआरओ, एई, जेईई सहित प्रखंड एवं अंचल के कई कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बताते चलें कि आज के दिन ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या की गई थी। इन्ही के याद में पूरे देश भर में 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons