बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेस नेता
- थाली बजाओ-मोदी भगाओ अभियान की की शुरूआत
गिरिडीह। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को गावां प्रखण्ड में कांग्रेस नेता ने भी थाली बजाओ-मोदी भगाओ अभियान की शुरूआत कर दी है। बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। थाली बजाकर महंगाई का विरोध किया।
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मरगूब आलम ने कहा कि महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत हो गई है, महंगाई के खिलाफ हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब महंगाई मुक्त भारत बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है। आज से इसकी शुरूआत पूरे देश भर में हो गयी है। आंदोलन के जरिये कुंभकर्णी केंद्र सरकार को जगाने का काम कर रही है। महंगाई से सभी वर्ग के लोग चाहे वो गृहणी हो या फिर किसान या छात्र हो सभी लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। कहा कि पांच राज्यों में चुनाव था जिसको लेकर केंद्र सरकार चुप थी लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुई, वैसे ही महंगाई बढ़ानी शुरू कर दी है। ऐसी सरकार को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है।