LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

कांग्रेस नेता कुमार गौरव पहुंचे गिरिडीह, पत्रकारों से बातचीत में कहा पार्टी के सारे मंत्री सुनते ही सबों की परेशानी

गिरिडीहः
मंत्री और विधायकों के विवाद के बीच शुक्रवार को कांग्रेस नेता कुमार गौरव गिरिडीह पहुंचे। और जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं के साथ परिसदन भवन में बैठक किया। इस दौरान बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुआ। तो पार्टी को और मजबूत किए जाने की बात कही गई। सदस्यता अभियान बढ़ाने पर फोकस किया गया। इस दौरान बैठक में जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, एनपी सिंह बुल्लू, डा. मंजू कुमारी, नवीन आनंद चाौरसिया, अमित सिन्हा, दीपक पाठक, महमूद आलम, उपेन्द्र सिंह, अजय सिन्हा मंटु, पोरेश नाथ मित्रा, संतोष राय समेत कई मौजूद थे। लेकिन बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता कुमार गौरव ने इरफान अंसारी समेत चार विधायकों के नाराजगी पर कहा कि हर विधायकों को अपनी नाराजगी रखने का अधिकार है। जिस मुद्दे पर नाराजगी है वो कहीं नजर नहीं आता। अब नाराजगी और किसी बात को लेकर है तो वो सामने निकल कर नहीं आया है। क्योंकि हेमंत सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के हर मंत्री एक-एक कार्यकर्ताओं की आवाज बने हुए है। यहां तक सारे मंत्री जनता दरबार लगाकर हर व्यक्ति की समस्या को सुनते है। अब ऐसे में यह कहना उचित नहीं कि कांग्रेस के मंत्री पार्टी के कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे। कुमार गौरव ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि गिरिडीह में कांग्रेस की स्थिति पहले से मजबूत हुई है। हेमंत सरकार में शामिल हो कांग्रेस जन-जन की उम्मीदों को पूरा करने के प्रयास में है। इधर बैठक में कुमार गौरव ने जिला कांग्रेस के नेताओं से कई जानकारी लिया। लेकिन कांग्रेस नेता के बैठक से नाराज कार्यकर्ता इस बार भी दूर ही रहे। जिसमें ऋषिकेश मिश्रा, तनवीर हयात, मो. हसनैन अली, महमूदअली खान लड्डु समेत कई नेता व कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में कहीं नजर नहीं आए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons