प्रदेश महासचिव की उपस्थिति में हुई कांग्रेस जिला कमिटी की बैठक
- पार्टी नेताओं के साथ कई बिन्दूओं पर हुई चर्चा
- कई कांग्रेसी नेताओं ने सदर विधायक को लेकर जाहिर की नाराजगी
गिरिडीह। कांग्रेस की एक बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस की महासचिव श्वेता सिंह शामिल हुई। बैठक के दौरान प्रदेश महासचिव ने पार्टी नेताओं अैर कार्यकर्ताओं के साथ कई बिन्दुओं पर चर्चा की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश महासचिव श्वेता सिंह ने कहा की विधायक किसी दल से है, इससे मतलब नहीं है। पार्टी के लिए उनके कार्यकर्ताओं का सम्मान जरूरी है। अगर किसी बात को लेकर नाराजगी है तो उसे सुन कर दूर किया जाएगा। क्योंकि सबसे पहले संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है। कहा कि अभी आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है और सरकार में शामिल होने के नाते कांग्रेस का प्रयास है। अधिक से अधिक लोगों के मामले निपटाए जाए।
इस दौरान बैठक को जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, जमुआ विधानसभा प्रभारी डॉक्टर मंजू कुमारी, प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, ऋषिकेश मिश्रा, सीताराम पासवान, पोरेश नाथ मित्रा समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। वहीं कांग्रेस नेता महमूद अली खान लड्डू ने सदर विधायक को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब तो कांग्रेस नेताओं को लगता है कि मजबूरी में कांग्रेस झामुमो के सदर विधायक को समर्थन दे रहे है। कहा कि किसी भी नेताओं का सदर विधायक के पास नही सुना जाता है। उनके पास जाने से पहले कांग्रेस नेता सोचते है की कब बैक टू पैवेलियन सदर विधायक सोनू द्वारा कर दिया जाए।