संघ भवन में हुई संस्कार भारती की बैठक, कई बिन्दूओं पर हुई चर्चा
- बैठक के दौरान संगीत गोष्ठी का भी हुआ आयोजन, स्थानीय संगीतकार और साहित्यकारों ने दी प्रस्तुती
गिरिडीह। संस्कार भारती की एक बैठक रविवार को शहर के बरगंडा स्थित संघ कार्यालय में हुई। बैठक में संस्कार भारती झारखण्ड प्रांत के महामंत्री संजय कुमार श्रीवास्तव एवं विभाग प्रमुख शंकर पाठक के अलावे भाजपा नेता चुन्नूकांत सहित स्थानीय पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में संस्था के विकास और आगामी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
बैठक के पश्चात एक संगीत गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें संस्था के सद्स्यों के द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस दौरान संगीतकार रवि शंकर सिंह व अमरजीत सोनी के अलावे साहित्यकार हरीश कुमार, तेजस सूर्य, सुनील कुमार लाभ, मनीका सिंह, ऑरित चन्द्रा, अभिनीत कुमार, राजेश पाठक, राजीव रंजन सहित अन्य कलाकारों ने प्रस्तुती दी। मौके पर संस्कार भारती से जुड़े कई सदस्य मौजूद थे।