LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

हजारीबाग बस हादसे में मृत व जख्मी सिख समुदाय के परिजनों को सीएम रिलिफ फंड से मिला मुआवजा

  • सदर विधायक मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख का चेक और घायलों को मिला 50 व 25 हजार का चेक

गिरिडीह। हजारीबाग बस हादसे में काल के गाल में समां गए गिरिडीह सिख समुदाय के आठ जत्थेदारों के आश्रितों को शुक्रवार को सीएम रिलिफ फंड और जिलना प्रशासन द्वारा दिए गए मुआवजा की राशि दी गई। सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सभी आश्रितों के बीच चार चार लाख रूपए का चेक सौंपा। वहीं बस हादसे में गंभीर रूप और मामूली रूप से जख्मी हुए करीब 45 घायलों को पचास और पच्चीस हजार रूपये का चेक बतौर मुआवजा के रूप में दिया गया। इस दौरान गुरुद्वारा में सिख सभा ने सदर विधायक सोनू और अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा को भगवा सरोपा भेंटकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मौके पर सदर विधायक ने कहा की राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बड़े पैमाने पर राज्य सरकार द्वारा मुआवजा राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे हेमंत सरकार की सोच यही है कि हर हाल में मृतकों और घायलों को राहत मिल सके। वहीं प्रधान गुरुद्वारा के सेवक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने सदर विधायक सोनू के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मृतकों और घायलों के परिजनों को राहत देने का काफी बेहतर काम हेमंत सरकार और सदर विधायक द्वारा किया गया।

मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा के नरेंद्र सिंह, हरमिंदर सिंह बग्गा, राजू चावला, चरणजीत सिंह समेत जेएमएम नेता अभय सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons