LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बाईपास सड़क निर्माण में गई जमीन के लिए रैयतो को नही मिला मुआवजा

  • सड़क निर्माण कार्य को रूकवाने के मूड में है रैयतदार
  • कहा कि कई बार भुगतान की मांग करने के बाद भी टाल मटोल कर रहें है अधिकारी

गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के गुमगी नया पुल होकर बाईपास सड़क निर्माण में गई रैयतों की जमीन की अतिक्रमण का भुगतान नही होने पर भू अर्जन विभाग के प्रति काफी नाराजगी ब्याप्त है। सड़क निर्माण कार्य तेज गति से होने से रैयतों को चिंता सता रही है कि बाद में मुआवजा मिलने में परेशानी तो नही होगी। जिसे लेकर रेयतदार सड़क निर्माण कार्य को रोकने का मूड बना रहे है।

जिला भूअर्जन विभाग के अमीन द्वारा सभी रैयतदार का जमीन का सबंधित पेपर बनाया गया।
जिला भूअर्जन विभाग द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद रैयतदार ने मांगी गई जमीन का कागजात जमा करने के तीन माह बाद भी राशि भुगतान नही की गई है।

रैयतदार रोहन राय, नागेश्वर राय, बाबुलाल मिस्त्री ने बताया कि भूअर्जन के अधिकारी से मुआवजा की मांग बार बार करने के बाद भी आजकल कर टाल रहे है। इधर सड़क निर्माण आरकेएस कंपनी द्वारा रात दिन निर्माण कार्य किया जा रहा है।

रैयतदार द्वारा पूर्व में सड़क निर्माण कार्य मुआवजा नही मिलने पर रुकवा चुके है। जिसके बाद जिला भूअर्जन पदाधिकारी व तिसरी अंचल के अधिकारी व कर्मी ने कैम्प कर मुआवजा दिलाने का प्रक्रिया शुरू की गई थी। तीन माह बीत जाने के बाद दो तीन रैयतदार को छोड़ किसी को मुआवजा नही मिला है। जिसके कारण रैयतदार में नाराजगी ब्याप्त है। बाबुलाल मिस्त्री ने कहा कि यदि शीघ्र ही मुआवजा की राशि भुगतान नही करती है तो पुनः आंदोलन की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons