LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

आश्वासन समिति पहुंची गिरिडीह, अलग-अलग विभागों से जुड़े 17 आश्वासनों के फाईल टेबल दर-टेबल के चक्कर में लंबित साल देख परेशान हो गए सभापति

गिरिडीहः
विस की आश्वासन समिति गुरुवार को गिरिडीह पहुंची। और सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान समिति के सभापति सह झामुमो विधायक दीपक बिरुआ ने कई विभागों के पदाधिकारियांे से सारा फीडबैक लिया। आश्वासन समिति के गिरिडीह से जुड़े 17 लंबित मामलों को लेकर समिति के सभापति ने संबधित पदाधिकारियों से सिर्फ 30 मिनट में सारे समस्याओं से रुबरु हो गए। जबकि अलग-अलग विभाग से जुड़े 17 मामलों में कोई पांच साल से लंबित था, तो कोई एक दशक से। सभापति के साथ अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, सदर एसडीएम विशालदीप खलको, उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी बैठक मंे शामिल हुए। इधर बैठक मंे 17 अलग-अलग मामलों में शिक्षा विभाग, पेयजल, कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, पथ प्रमंडल समेत अन्य विभाग शामिल है। जिनके योजनाओं की अनुशंसा विस सदन में गिरिडीह के विधायकों ने पूर्व में किया था। और सदन के माध्यम से विधायकों को सरकार और संबधित विभागीय सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया था। लेकिन पिछले 10 सालों में एक भी मामला पूरा नहीं हुआ था। लिहाजा, समिति के सभापति ने भी माना कि गिरिडीह से जुड़े 17 मामलों को लेकर संबधित विभाग के पदाधिकारियों ने सिर्फ लापरवाही ही दिखाया। जिसके कारण अलग-अलग विभाग से जुड़े 17 मामलों की फाईल पदाधिकारियों के टेबुलों का ही चक्कर लगाती रही। लेकिन पूरा करने के प्रति गंभीरता किसी विभाग के पदाधिकारियों ने नहीं दिखाया। हालांकि समिति के सभापति सह झामुमो विधायक ने समीक्षा बैठक में किसी पदाधिकारियों को फटकार तो नहीं लगाया, और अधूरे आश्वासनों को वक्त पर पूरा करने का हिदायत देकर बैठक का कॉरम पूरा कर लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons