गिरिडीह में रविवार को आएं कोरोना के 136 नए मामले, सरकारी आंकड़ो में दो की मौत, तो गैर सरकारी आंकड़ो में 10
गिरिडीहः
बेकाबू गिरिडीह में कोरोना की रफ्तार में रविवार को मामूली कमी देखी गई। पिछले 24 घंटे के भीतर रविवार को गिरिडीह में कोरोना के 136 नए मामले सामने आएं। हालांकि कमी का कारण टेस्टिंग कम होना बताया जा रहा है। लेकिन संक्रमण से सरकारी आंकड़ो के अनुसार सदर अस्पताल के कोविद सेंटर में तीन की मौत हुई। तीसरे संक्रमित की मौत शाम को होने की पुष्टि हुई। वहीं गैर-सरकारी आंकड़ो में संक्रमण से हुआ मौत 10 के करीब बताया जा रहा है। जिसमें अब तक तीन संक्रमित का पहचान हो पाया है। तीनों शहर के कर्बला रोड और मोहलीचुंवा से बताएं जा रहे है। वहीं अन्य का पहचान नहीं हो पाया है। इधर रविवार को आएं 136 नए मामलों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1600 पार कर चुका है। क्योंकि रविवार को संक्रमण से किसी के डिस्चार्ज होने का आंकड़ा स्वास्थ विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार स्वास्थ विभाग ने 136 में सबसे अधिक संक्रमित मिलने की पुष्टि सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में होने का किया है। जबकि अन्य प्रखंडो में आठ से 10 संक्रमितों की मिलने की बात कही जा रही है। स्वास्थ विभाग अब नए संक्रमितों की पहचान करने में जुट गया है।