शीत श्रृंखला भवन निर्माण कार्य में बरती जा रही है अनियमितता
रंजन कुमार
गिरिडीह। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी परिसर में लाखों की लागत से हो रहे शीत श्रृंखला भवन निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। भवन निर्माण की बुनियाद में घटिया सामग्री व प्राक्कलन के अनुसार नही लगाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया भवन निर्माण में बंगले में कमजोर ईंट का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। लोकल ब्रांड का पतला छड़ उपयोग में लाया जा रहा है।
सबंधित विभाग हैं मौन
बताया जाता है कि शीत श्रृंखला भवन में दो कमरे बरामदा व चारों ओर चारदीवारी का निर्माण करना है। भवन का निर्माण एनआरपी द्वारा करीब 25 लाख की लागत से करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य गावां के संवेदक द्वारा पूरा किया जा रहा है। वहीं सूत्रों के अनुसार भवन निर्माण में चिमनी भटटा का उपयोग बताया करना है, जबकि संवेदक द्वारा निचले दर्जे र्के इंट का उपयोग किया जा रहा है। भवन निर्माण स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। संवेदक से जानकारी लेने पर वे सीधे पल्ला झाड़ रहे हैं। वहीं विभाग भी संवेदक की मनमानी पर चुप्पी साधे है।