गिरिडीह में कोयला तस्कर बने कलाकार, सूखे तालाब को खोद कर कर रहे कोयले की चोरी
गिरिडीहः
पुलिस अगर गिरिडीह के कोयला तस्करों पर नकेल कसने में जुटी हुई है। तो तस्कर भी पुलिस को अहसास करा दे रहे है कि वो इतनी जल्दी हार मानने वालों में नहीं। इसकी बानगी रविवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन इलाकों में सूखे तालाब में अवैध खंता खोद कर कोयले की चोरी करना। रविवार को गुप्त सूचना पर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम ने 16 नंबर, खंडीहा, बुढ़ियाडीह, मुर्गियाटेंगरी पहुंचे। लेकिन पहुंचने के साथ ही जो देखा कि वो कम हैरान करने वाला नहीं था। क्योंकि कोयला तस्करों द्वारा इन इलाके के कई तालाब को अपने लूट का अड्डा बनाते हुए इसे ही खोदकर कोयले की चोरी करना शुरु कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले तस्कर और उसके सिडिकेंट के सदस्य फरार होने में सफल रहे। लेकिन सूख चुके तालाब से इस प्रकार कोयले की चोरी होते देख एसडीपीओ भी चौंक गए। एक-दो नही, बल्कि कई इन इलाकों में कई ऐसे तालाब मंे खंता खोदकर कोयले की चोरी की जा रही थी। लिहाजा, एसडीपीओ के मौजूदगी में ही जेसीबी से एक-एक खंतो को भरा गया। इस दौरान एसडीपीओ और थाना प्रभारी अब इन कोयला तस्कर कलाकारों को पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की प्रकिया में जुट गए है।