LatestNewsTOP STORIESझारखण्डराँचीराज्य

सीएम ने जवाब देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से मांगा समय

  • मां की बीमारी बताई वजह
  • निर्वाचन आयोग ने खनन लीज मामले में सीएम हेमंत सोरेन से मांगा था जवाब

रांची। सीएम खनन लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत निर्वाचन आयोग के नोटिस का जवाब देने के लिए एक माह का समय मांगा है। उन्होंने मां की बीमारी का हवाला देते हुए मानवीय आधार पर अतिरिक्त समय की मांग की है। सीएम की ओर से कहा गया है कि मां की बीमारी के वजह से वे नोटिस का जवाब देने के लिये मानसिक रूप से अभी तैयार नहीं हो पा रहे है। मुख्यमंत्री ने अपना आग्रह पत्र विशेष प्रतिनिधि के माध्यम से भेजा है।

सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि सीएम हेमंत सोरेन की ओर से कहा गया है कि नोटिस मिलने के समय से उनकी मां की तबियत खराब है वे हैदराबाद में इलाजरत हैं। उन्हें भी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी के निर्वहन के क्रम में हैदराबाद रहना पड़ रहा है। जिसके कारण वे नोटिस का अध्ययन नहीं कर सके हैं। उन्हें नोटिस का अध्ययन कर जवाब देने और विधि विशेषज्ञों से मशविरा करने का समय नहीं मिल पा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons