LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नगर थाना प्रभारी ने कई होटलों व गेस्ट हाउस में की छापेमारी

  • होटल में अपराधी के ठहरने की मिली थी गुप्त सूचना, नही मिला कोई संदिग्ध

गिरिडीह। होटल में अपराधी के ठहरने की गुप्त सूचना मिलने पर मंगलवार को नगर थाना पुलिस ने शहर के कई होटलों में छापेमारी किया। नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी खुद इस दौरान पुलिस जवानों के साथ शहर के होटल गिरनार इन, होटल अशोका इंटरनेशनल, होटल ऑर्बिट, रंजीत रेस्ट हाउस समेत आधा दर्जन होटलों को खंगाला। हालांकि किसी होटल और रेस्ट हाउस में कोई अपराधी नही मिला।

हालांकि नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने एक एक होटल में ठहरे कई यात्रियों से जरूरी पूछताछ की। सभी होटलों में रुके यात्रियों ने खुद का परिचय पत्र दिखाया। तो कई दंपती से जरूरी पूछताछ किया गया। जब पूछताछ में किसी यात्री से कुछ नही मिला, तो नगर थाना प्रभारी ने इस दौरान कुछ यात्रियों के आईडी की भी जांच की, लेकिन किसी यात्री की शिनाख्त अपराधी के रूप में नही हुई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons