LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर चार लोगों को दबोचा, किया जा रहा है पूछताछ

गिरिडीहः
गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार दोपहर शहर के बस पड़ाव से चार संदिग्धों को दबोचा है। चारों को दबोचने के साथ कुछ नगद रुपए भी बरामद किए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन चारों संदिग्धों को हिरासत में क्यों लिया गया है यह स्पस्ट नहीं हो पाया है। वैसे पुलिस सूत्र की मानें तो चारों संदिग्धों को नकली नोट के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में दबोचा गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो दो संदिग्ध खुद को हजारीबाग के रहने वाले बता रहे है। लेकिन अधिकारिका पुष्टि नहीं हो पाया है। वहीं मामले को लेकर डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता संजय राणा भी बताने से इंकार करते हुए कहा कि जब तक पूछताछ में कुछ स्पस्ट नहीं होगा। तब तक कुछ भी बताना संभव नहीं। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो नगर थाना पुलिस को यह पुख्ता सूचना मिला था कि कुछ अज्ञात लोग शहर के बस पड़ाव नकली नोट के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में एक-दुसरे से मिलने आ रहे है। और इसी सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बस पड़ाव के सिविल ड्रेस में गश्ती कर रही थी। इसी दौरान चार संदिग्ध लोगों को देख पुलिस ने चारों को दबोचा, और उनसे नगर थाना में पूछताछ कर रही है।

Please follow and like us:
Hide Buttons