LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

बाल मित्र ग्राम के बच्चों ने उपायुक्त से की मुलाकात, दी बधाई

कोडरमा। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा गठित बाल मित्र ग्रामों के बाल पंचायत के बच्चों के प्रतिनिधमंडल ने शनिवार को उपायुक्त आदित्य रंजन से मुलाकात की। इस दौरान बच्चों ने उपायुक्त को पौधा देकर सम्मान के साथ उनका स्वागत किया। उपायुक्त श्री रंजन ने बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा व बाल श्रम उन्मूलन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जिले में इस विषय पर कार्य करने के लिए अपनी प्राथमिकताएं बतायी। साथ ही उन्होंने कहा कि वे बाल श्रम उन्मूलन और शिक्षा के साथ साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने के लिए वे हमेसा से प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने बच्चों को आस्वस्त किया कि किसी भी तरह या समस्या पर वे कभी भी आकर उनसे सीधे मिल सकते हैं।

शिक्षा, सुरक्षा के लिए होगा जिला स्तरीय सेल का गठन

इस अवसर पर देवपुर ग्राम की बाल पंचायत की मुखिया प्रिति कुमारी ने उपायुक्त आदित्य रंजन को बाल मित्र ग्राम में आकर बच्चों के हौसला बढ़ाने के लिए आमंत्रण दिया। उपायुक्त ने उनकी मांग पर अपनी सहमति जतायी। उपायुक्त श्री रंजन ने बच्चों से बात कर उनके चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए उनका हौसला अफजाई करते हुए उनकी तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों की बहुत जल्द शिक्षा, सुरक्षा व अन्य मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई हेतु जिला स्तर पर एक सेल गठित की जाएगी। मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के निदेशक ओमप्रकाश पाल, बाल पंचायत एकडरवा की उपाध्यक्ष काजल कुमारी, टिकैत टोला की बाल पंचायत अध्यक्ष राधा पांडेय, अंशु, सुमन, रूपा, राधा, प्रियंका और संजना के अलावा जिला समन्वयक अरविंद कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी मनोज कुमार एवं सुप्रिया आदि उपस्थित थेे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons