LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

झाड़ी में फेंकी मिली बच्ची को चाइल्ड लाइन की टीम ने लिया अपने संरक्षण में लिया

  • रोती रही झाड़ियों के बीच से निकालकर अपने पास बच्ची को रखने वाली महिला
  • नियम कानून की बात कहकर नवजात को ले गये चाइल्ड लाइन की टीम

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के पीहरा जगदीशपुर में गुरुवार को एक नवजात बच्ची झाड़ी में फेंकी मिली थी। जिसके बाद उसे स्थानीय महिला गुड़िया देवी ने अपने पास रखा था। इसकी जानकारी जब चाइल्डलाइन की टीम को मिली तो शुक्रवार को वे महिला के घर पहुंचे और बच्ची को लेकर वे गावां थाना आ गए। जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे अपने संरक्षण में ले लिया। इस दौरान गुड़िया देवी भी थाना पहुंची और वह बच्ची को अपने पास रखने देने के लिए कई मन्नते की और रोती रही।

इधर जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन टीम के जयराम ने बताया कि झाड़ियों में बच्ची के मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद वे आज यहां पहुंचे है। गावां थाना में कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद वे बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर सीडबल्यूसी के सुपुर्द किया जाएगा। जिसके बाद आगे अगर कोई उसे गोद लेने को इच्छुक होंगे तो प्रक्रिया के तहत दिया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons