बाल मित्र ग्राम कुंडी के बच्चे पहुंचे बीईओ और बीडीओ के पास
लचर शिक्षा व्यवस्था एवं विद्यालय भवन को ठीक करने की मांग
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के अति दुर्गम एवं पहाड़ों की तराई में बसा प्रखंड मुख्यालय से 38 किलोमीटर की दूरी पर बाल मित्र ग्राम कुंडी है। जो मुख्य मार्ग से भी कटा है। यंहा आजादी के बाद से ही सिर्फ कागज पर विद्यालय विभाग की मिलीभगत से चल रहा है। विद्यालय की स्तिथि गोहाल से भी बदतर है। इसी क्रम में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा बाल मित्र ग्राम की शुरुआत की गई। बच्चों के अधिकारों से अवगत कराया गया। बच्चों की शिक्षा से संबंधित समस्याओं को लेकर प्रखंड से लेकर जिला तक शिक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों को आवेदन ग्रामीणों एवं बच्चों के द्वारा दिया गया है। लेकिन 45 दिन गुजरने के बाद भी विभाग की ओर से कोई पहल नही होते देख ऐ बार फिर बाल मित्र ग्राम बच्चे अपने अधिकारों को लेकर 38 किलोमीटर की दूरी से प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और बीईओ तथा बीडीओ से मुलाकात कर ज्ञापन सोंपा।
बच्चों के आवेदन देने के बाद बीईइओ शिक्षक को बुलाकर फटकार लगाया। अतिशीघ्र कोविड रिलीफ वितरण का समय दिया गया। साथ ही विद्यालय भवन की सुधार के लिए बीईइओ ने बच्चों को अश्वासन दिया।