मुख्यंमत्री हेमंत का पोस्टर फाड़ने के पांचो आरोपियों को गिरिडीह के डुमरी पुलिस ने भेजा जेल
गिरिडीहः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पोस्टर फाड़ने के आरोप में गिरिडीह के डुमरी थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए आरोपियों में तीन डुमरी के तो दो बोकारो के युवक शामिल है। डुमरी पुलिस ने जिन आरोपियों को जेल भेजा है उसमें डुमरी थाना क्षेत्र के करिहारी गांव निवासी गजेन्द्र महतो, पंकज भाई पटेल, दिलीप महतो और बोकारो के भतुआ बस्ती निवासी विजय महतो, राजेश कुमार शामिल है। पुलिस ने बुधवार को ही इन पांचो आरोपियों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया था। और जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो पांचो आरोपियों की पहचान पुख्ता हुई। इसके बाद गुरुवार को इन पांचो आरोपियांे को जेल भेजा गया। बताते चले कि मंगलवार की देर रात इन आरोपियों ने डुमरी-बेरमो रोड में प्रशासन द्वारा लगाएं गए मुख्यमंत्री के स्वागत पोस्टर को फाड़ दिया था। वैसे पुलिस मान रही है कि इन आरोपियों का कनेक्शन युवा नेता जयराम महतो से भी है। क्योंकि बुधवार को केबी हाई स्कूल में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम निर्धारित था, तो जयराम महतो भी डुमरी में जनसभा करना चाहते थे। लेकिन प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दिया। माना जा रहा है कि जयराम महतो को अनुमति नहीं मिलने के कारण ही पांचो आरोपियों द्वारा पोस्टर को फाड़ा गया। पुलिस यह भी मान रही है कि जेल भेजे गए पांचो आरोपी जयराम महतो के समर्थक बताएं है।