सूफिया मर्डर केस के मुख्य आरोपी शेख बेलाल को गिरफ्तार
- ओरमांझी सिकिदरी रोड पर टेंपों से भागने के क्रम में पुलिस को मिली सफलता
- गुप्त स्थान पर रखकर पुलिस कर रही है पूछताछ
रांची। रांची के ओरमांझी हत्याकांड का मुख्य आरोपी शेख बेलाल गुरुवार को आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने बेलाल को ओरमांझी थाना क्षेत्र के कुटे गांव से की है। वह ऑटो से कहीं भागने के चक्कर में था। इस केस में बेलाल की पहली पत्नी साबो खातून और उसके नाबालिग बेटे को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस को सूफिया का कटा सिर और सिर को दफनाने में इस्तेमाल सबल को बरामद किया गया था। हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस किसी गुप्त स्थान पर बेलाल को रखकर पूछताछ कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सूफिया के चेहरे पर जख्म के कई निशान
इधर बुधवार को सूफिया के सिर का पोस्टमार्टम करने के बाद आये उसके रिपोर्ट के अनुसार सिर और धड़ का ब्लड ग्रुप मैच हो गया। जांच में पाया गया कि बेलाल ने हत्या करने से पहले उसके चेहरे पर दउली से 11 से ज्यादा वार किया था। बाईं आंख के ऊपर और आईब्रो के पास छह, नाक पर एक, दाईं गाल पर दो और दाईं आंख और होंठ के पास एक जगह जख्म का निशान है। इसके बाद गले को बेदर्दी से काट डाला। सूफिया का सिर दफनाने के बाद भी उसके चेहरे पर दउली से वार के निशान दिख रहे हैं।