LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने किया सम्मान समारोह का आयोजन, 15 पूजा समितियों को किया सम्मानित

  • दुर्गा पूजा के दौरान बेहतर योगदान देने के लिए सदर विधायक को भी किया सम्मानित
  • ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से पूजा समिति करेंगे ओर भी बेहतर प्रयास: विधायक

गिरिडीह। चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा रविवार को होटल ऑर्बिट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्गा पूजा के दौरान उत्कृष्ट पूजा पंडाल बनाने वाले समितियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दुर्गा पूजा के दौरान अहम योगदान देने के लिए सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को सम्मानित कर किया गया। इस दौरान दुर्गा पूजा में सर्वश्रेष्ठ पंडाल एवं सजावट, सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा, सफाई एवं मैनेजमेंट के लिए गिरिडीह के 15 पूजा समितियों को सम्मानित किया गया। इस क्रम में विधायक ने चौम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय का भी उदघाटन किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक श्री सोनू ने सीसीआई के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इससे पूजा पंडालों को ओर भी बेहतर और आकर्षक करने के लिए प्रेरित करेगा। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीसीआई के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में दुर्गा पूजा के दौरान सर्वश्रेष्ठ पंडाल एवं सजावट, सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा, सफाई एवं मैनेजमेंट के लिए सुरो सुंदरी, बड़की दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडप, विश्वनाथ मंदिर, पुराना जेल मंदिर, पचंबा सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, बोड़ो दुर्गा पूजा समिति, पपरवाटांड़ पूजा समिति, सीसीएल बनियाडीह पूजा समिति, सिहोडीह पूजा समिति, बाभनटोली पूजा समिति, रक्षित बाबू पूजा पंडाल, दुर्गा मिष्ठान पूजा पंडाल को सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन सुजीत कपिस्वे ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव राहुल वर्मन ने किया। मौके पर वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह, कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता, धर्म प्रकाश, गोपाल भदानी, राहुल कुमार, मशरुर सिदिक़्क़ी, सुदीप कुमार, सौरभ महासेठ, कृष्णा साव, डिवेन तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons