चाचा ने भतिजे पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
गिरिडीह। तिसरी थाना में बरवाडीह गांव के घायल रामचंद्र प्रसाद यादव ने भतीजा मनोज यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाकर आवेदन देकर न्याय की अपील की है। आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में भतीजा मनोज यादव शराब पीकर घर में अशब्द भाषा का प्रयोग कर रहा था। मना करने पर अचानक लाठी डंडा से चाचा रामचंद्र प्रसाद यादव के साथ मारपीट करने लगा। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घर के लोगो ने इलाज के लिए तिसरी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर अनिता ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया।
Please follow and like us: