आरपीएम ट्रैडर्स में छापेमारी कर गिरिडीह निगम ने किया पांच क्विंटल प्लास्टिक जब्त
गिरिडीहः
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ गिरिडीह नगर निगम की कार्रवाई पिछले कई दिनों से जारी है। इसी क्रम में निगम के सिटी प्रबंधक विशाल सुमन के नेत्तृव मंे निगम कर्मियों ने शहर के गद्दी मुहल्ला में छापेमारी किया। छापेमारी की कार्रवाई गद्दी मुहल्ला में आरपीएम ट्रैडर्स के संचालक रिशू बरनवाल के प्रतिष्ठान में किया गया। जहां करीब पांच क्विंटल से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया।
संचालक रिशू बरनवाल ने अपने आरपीएम ट्रैडर्स प्रतिष्ठान के छत्त के सीढ़ी और दुकान के नीचले हिस्से में सारा स्टॉक छिपाकर रखे हुए थे। लिहाजा, निगम की टीम इस दौरान पूरे प्रतिष्ठान को खंगाली, जहां पांच क्विटंल से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक का स्टॉक बरामद हुआ। प्लास्टिक के इस स्टॉक को ज्ब्त करने के बाद अब निगम द्वारा दोषी प्रतिष्ठान संचालक रिशू बरनवाल के खिलाफ केस दर्ज करने और जुर्माना लगाने की प्रकिया में जुटी हुई है।