LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पचम्बा गढ़ मुहल्ला दुर्गा स्थान में भव्य भजन कीर्तन का आयोजन, जमकर झूमे रामभक्त

गिरिडीह। सोमवार को होने वाले भव्य नव्य और दिव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबे हुए है। इस बीच जहां शहर के लेकर गंाव तक अनुष्ठान के आयोजन किये जा रहे है। वहीं भगवान श्रीराम के जयकारे से आसमान गूंज रहा है। इसी क्रम में गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा के गढ़ मौहल्ला दुर्गा मंडप में रविवार को भजन कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए कलाकार राजलक्ष्मी और पिंटू शर्मा के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, महापौर सुनील पासवान, भाजपा नेत्री विनीता कुमारी, डीएसपी श्याम महतो, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, लोजपा नेता राजकुमार राज ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए कलाकारों ने भजन कीर्तन की शुरुवात गणेश वंदना से की। वहीं भगवान राम और माता सीता के साथ संकट मोचन हनुमान के कई भजन पेश कर भक्तो को खूब झुमाया। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की रसवर्षा कर माहौल को राममय कर दिया। कमोबेश, उत्साह का माहोल इस दौरान गढ़ मुहल्ला दुर्गा स्थान में दिखा। हर कोई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भक्ति में डूबा था और जमकर जय श्रीराम के जयकारे भी लगाए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक साह, पवन कंधवे, मुकेश चंद्रवंशी, नरेंद्र सिंह समेत स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons