LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

द आरवीएस में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन

  • शिक्षकों ने बच्चों को होलिका दहन व होली पर्व के महत्व से कराया अवगत
  • जोगिरा सारा रा रा पर झूमे बच्चे व शिक्षक

कोडरमा। अभ्रक नगरी के रूप में प्रसिद्ध कोडरमा में होली को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार को द रामेश्वर वैली स्कूल में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर होलिका दहन का कार्यक्रम पूरे विधि विधान एवं 7 बार परिक्रमा कर निदेशक प्रवीण कुमार एवं प्राचार्या रश्मि बर्नवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। साथ ही शिक्षिका प्रीति अजमानी ने होलिका दहन के महत्त्व से सभी छात्रों को अवगत कराया। इस दौरान बच्चों द्वारा होली के गानों पर नृत्य की प्रस्तुती की गई। जिसमें छात्रों ने परंपरागत रंगबिरंगी वेशभूषा में होली के गीत जोगिरा सारा रा रा पर झूमते नजर आए। जिससे वातावरण उमंग और उल्लास से सराबोर हो गया। वहीं बच्चों और शिक्षकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर माहौल को होलीनुमा बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी रमेश हर्षधर व विशिष्ट अतिथि निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन को स्कूल के चेयरमैन चंदन बरनवाल एवं निदेशक प्रवीण बरनवाल द्वारा संयुक्त रूप से माला पहनाकर एवं पौधा देकर किया गया।

मुख्य अतिथि श्री हर्षधर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार ही हमारे अंदर हर्षाेल्लास का संचार करती हैं। जिसके द्वारा हमारी पुरातन संस्कृति एवं सभ्यता जीवित हो उठती है । कहा कि आजकल के इस चकाचौंध, भागदौड़ की जिंदगी में लोग एवं बच्चे पर्व त्योहार की महत्ता और पर्व मानने की विधि को भूलते जा रहे है। उन्होंने स्कूल द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के इस मंदिर में ही बच्चों को पर्व की महत्ता एवं पर्व मनाने के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है जो सराहनीय है।

वहीं विशिष्ट अतिथि पिंकी जैन ने कहा कि होली पर्व लोगों में आपसी प्रेम भाई चारा का पर्व है। इस पर्व में लोग रंग व अबीर खेलते हैं जिससे मानव मन में नए-नए विचारों का आगमन होता है। उन्होंने बच्चों को होली के महत्व को बताते हुए कहा कि होली हमे मिलजुलकर खेलना चाहिए और खुद को सुरक्षित भी रखना है।

विद्यालय के निदेशक प्रवीण कुमार ने सबको होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह होली हमारे जीवन में बुराइयों को समाप्त कर अच्छाइयों का समावेश करती है तथा परस्पर प्रेम बन्धुत्त्व भाईचारे को जागृत करती है। हमें एक दूसरे के साथ मिलकर एक आदर्श समाज का निर्माण करना चाहिए।

विद्यालय की प्राचार्या रश्मि बरनवाल ने त्यौहार के महत्त्वपूर्ण तथ्यों को बताते हुए कहा कि रंग का यह त्योहार प्यार और भाई चारे का त्योहार है। होलिका और प्रह्लाद की कहानी के माध्यम से बताया कि यह बुराई पे अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

समारोह को सफल बनाने में सीईओ पल्लव कुमार, एचआर सीमा सिंह, अध्यापक अनिल, आकाश व अध्यापिका एकता, स्नेहल, मनाली, कोमल, श्रुति, प्रिती, सीमा सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons