LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकृति का पर्व सरहुल, मांदर की थाप पर झुमे लोग

  • आदिवासी समुदाय के लोगों ने बस स्टेंड के निकट स्थित मांझीथान में की पूजा अर्चना
  • सदर विधायक ने मांझीथान के पास बनने वाले शेड का किया शिलान्यास

गिरिडीह। आदिवासी समुदाय के महत्वपूर्ण त्योहारों में एक प्रकृति का महापर्व सरहुल शुक्रवार को गिरिडीह में भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आदिवासी छात्र संघ ने शहर के बस पड़ाव स्थित मांझीथान में नायकी बाबा के नेतृत्व में महुआ और सखुआ फूल की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो नेता प्रधान मुर्मू समेत आदिवासी छात्र संघ के दिलीप मुर्मू, विष्णु किस्कू, महावीर मुर्मू, सनातन चौड़े समेत काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। इस दौरान आदिवासी युवक-युवतियों ने पारंपरिक गीतों व मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए झूमते नजर आए। इस दौरान लोगों ने मांदर की थाप पर थिरकते हुए शहरी क्षेत्र का भी भ्रमण किया।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने माझीथान के बगल में विधायक फंड से बनने वाले शेड का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों को प्रकृति के महापर्व सरहुल की बधाई देते हुए कहा की उन्हे राज्य के इस महापर्व में शामिल होने का अवसर मिला जो उनके लिए काफी गर्व की बात है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons