LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जेसी बोस गर्ल्स स्कूल में मनाया गया प्रवेश उत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन

  • स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत चयनित वर्ग नवम के छात्राओं के बीच बांटी गई पाठ्य सामाग्री, दसवीं की टॉपर छात्राओं को किया गया सम्मानित

गिरिडीह। सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत चयनित वर्ग नवम के छात्राओं का प्रवेश उत्सव व दशम कक्षा के टॉपर्स का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, एसएमसी की अध्यक्ष मनोरमा देवी, निवर्तमान वार्ड पार्षद रणजीत यादव, विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर और पुष्प गुच्छ देकर की गई। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा समूह नृत्य और एकल नृत्य प्रस्तुत कर की गई। इस दौरान दसवीं कक्षा के टॉपर्स को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं नौवी कक्षा की छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा की वर्तमान सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 80 विद्यालयों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का सिर्फ दर्जा ही नही दिया गया है। बल्कि ऐसे विद्यालय को बड़ी प्राथमिकता के आधार सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराए गए है। जिससे हमारी बेटियों को कभी इंफेरियारिटी की भावना महसूस न हो। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को ओर विद्यार्थियों को एक्सीलेंस की परिकल्पना को उतारने मे समर्पित होकर छात्र हित में कार्य करने का अनुरोध किया। इस क्रम में प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि हमारा जीवन सिर्फ चार पांच साल का नहीं या चार पांच साल में समाप्त होने वाला नहीं है लेकिन जल्दी चार-पांच साल आप भी जान मेहनत कर ले तो आपका जीवन सुधर सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बतौर समन्वयक पापिया सरकार, नाजिया साहिल, वीणावादिनी, संध्या संथालिया, अमृता कुमारी, भावना कुमारी, कुसुम कुमारी, गीता सिन्हा, मिथिलेश कुमार, मोहम्मद अख्तर अंसारी, शोभा पांडेय, इंद्रदेव, राकेश कुमार, समीर सुरेन, शंकर मंडल, राजेंद्र प्रसाद सहित विद्यालय की अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Hide Buttons