LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया गया क्रिसमस का जश्न, काटे गए केक

  • नन्हे छात्र सांता क्लॉज बन कर एक दूसरे को दी बधाई

गिरिडीह। शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के मौके पर डांस और कई प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने जोश और उत्साह दिखाते हुए भाग लिया और एक से बढ़कर एक कार्यक्रम कर प्रस्तुती की। सांता क्लॉज बने कई बच्चो ने इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल सोनी तिवारी के नेतृत्व में पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल हुए। वहीं इसी सांता क्लॉज के वेश में बच्चे हैप्पी क्रिसमस के धुन पर डांस भी करते दिखे। कमोबेश, स्कूल का पूरा माहौल क्रिसमस की मस्ती में डूबा हुआ दिखा।

स्कूल का हर एक नन्हा स्टूडेंट सांता क्लाज के वेश में एक दूसरे को हैप्पी क्रिसमस कह कर बधाई भी देता नजर आया। क्रिसमस जश्न की शुरुवात स्कूल के चेयरमैन सरदार ऋषि सलूजा और डायरेक्टर सरदार त्रिलोचन सिंह सलूजा के साथ प्रिंसिपल सोनी तिवारी ने बच्चो के बीच केक काटी। जबकि नन्हे बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित एक डांस पेश किया।

इस दौरान स्कूल कमांडर शौर्य सिन्हा ने प्रभु यीशु पर अपने विचार को रखा, और कहा की प्रभु यीशु का जन्म ही मानवता में प्रेम के साथ रहने की प्रेरणा देने के लिए हुआ था। माता मरियम ने जब प्रभु यीशु के जन्म पर समस्त मानव समाज को बधाई दी। मौके पर स्कूल की छात्रा तनुश्री ने मौजूद छात्रों को प्रभु यीशु के संदेश प्रेम और भाई चारे के साथ रहने की शपथ दिलाई। किड्स जोन के नन्हे छात्रों के डांस भी स्कूल के शिक्षकों के साथ अभिभावक को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons