गिरिडीह के मोंगिया स्टील के नेशनल बॉलीबाल अकादमी में मनाया गया बॉलीबाल स्पोटर्स का जन्मोत्सव, चैयरमेन ने कहा कि खुली आंखो से सपने देखने पर होते है पूरे
गिरिडीहः
औद्योगिक क्षेत्र के उदनाबाद स्थित गिरिडीह के मोंगिया समूह के नेशनल बॉलीबॉल एकाडेमी में बॉलीबॉल स्पोर्टस जन्मोत्सव सादगी के साथ मनाया गया। इस दौरान जन्मोत्सव समारोह में मोंगिया समूह के चैयरमेन डा. गुणवंत सिंह मोंगिया, प्रबंध निदेशक त्रिलोचन कौर मोंगिया, हरेन्द्र सिंह मोंगिया, सन्नी सलूजा, अकादमी के कोच जयद्वीप सरकार समेत अकादमी के खिलाड़ी भी शामिल हुए। सादगी के साथ 129वें जन्मोत्सव के साथ बॉलीबॉल के जन्मदाता विलियम्सन का जन्मदिन को लेकर केक काटा गया। मौके पर अकादमी में रहकर अलग-अलग राज्य और जिलों के प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों के बीच प्रमात्र पत्र वितरण किया गया। इस दौरान मोंगिया समूह के चैयरमेन डा. मोंगिया ने कहा कि सपने वो नहीं होते, जो बंद आंखो से देखे जाते है। बल्कि सपने वो होते है जो खुली आंखो से देखे जाते है। और उसे पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। और यही सपना मोंगिया समूह ने देखा बॉलीबाल अकादमी की शुरुआत कर। जहां पिछले कुछ महीनों से देश के कई राज्यों के खिलाड़ी योग्य प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण हासिल कर रहे है।

डा. मोंगिया ने भरोषा दिलाते हुए कहा कि मोंगिया समूह का खेल के क्षेत्र में यह प्रयास जारी रहेगा। इसके लिए हरसंभव प्रयास भी चलता रहेगा। क्योंकि दुखद पहलू तो यह रहा कि जब विदेश में औलपिंक हुआ, और देश के खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं हो सके। लिहाजा, इसी मकसद से इसकी शुरुआत हुई, और मांगिया समूह द्वारा जल्द एक इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए कुशल अभियंताओं की टीम स्थल का जांच कर चुकी है। वक्त नहीं लगे, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। इधर मोंगिया समूह द्वारा आयोजित जन्मोत्सव समारोह में मोंगिया नेशनल अकादमी के कई और प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया। जबकि समारोह को सफल बनाने में आदिल सिद्दीकी, रविरंजन समेत अन्य कर्मियों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।