तिसरी के नारोटांड में सीआरपीएफ ने किया सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन
तिसरीः
तिसरी प्रखंड के नारोटांड पहुंचे गिरिडीह सीआरपीएफ के सांतवी बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया। सांतवी बटालियन के सेकेंड कमांडेट राजेशवर सिंह यादव के नेत्तृव में सीआरपीएफ के पदाधिकारियों और जवानों ने कई समानों का वितरण किया। कड़ाके के ठंड को देखते हुए जहां कंबल का वितरण किया। तो महिलाओं के बीच साड़ी के साथ मच्छड़दानी का भी वितरण किया गया। मौके द्वितीय कमांडेट ने बच्चों के बीच बिस्कूट और अलग-अलग प्रकार के खेलकीट का भी वितरण किया।
द्वितीय कमांडेट ने कहा कि सरकारों की योजना ग्रामीणों को फोकस कर बनाया जा रहा है। खास तौर पर आदिवासी इलाकों को देखते हुए सरकार खास प्राथमिकता दे रही है। और उनके जीवन स्तर को उपर उठाने का प्रयास हो रहा है। इधर सिविक एक्शन कार्यक्रम में बटालियन के आलोक रंजन, ब्रजेश कुमार, सिद्वारत कुमार, तिसरी थाना प्रभारी पवन कुमार और इलाके के मुखिया मदन यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।