LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

लोहा चोरी करने घुसे अपराधियों को सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़ा

  • अपराधियों को खदेड़ने के लिए 6 रांउड की फायरिंग
  • 25 की संख्या में थे अपराधी, दिवार में गोफ बनाकर निकाल रहे थे स्क्रैप

गिरिडीह। गिरिडीह सीसीएल के कोक प्लांट स्थित सीसीएल के लोहा फैक्ट्री में सोमवार की सुबह अपराधी स्क्रैप चोरी करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों की सर्तकर्ता के करण अपराधी अपने मंसूबे में सफल नही हो सकें। हालांकि अपराधियों को भगाने के लिए सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों को करीब छह रांउड गोली फायरिंग करनी पड़ी। जिसके बाद अपराधी भाग खड़े हुए। घटना सोमवार की सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है।


बताया जाता है कि कोक प्लांट के समीप लोहे की फैक्ट्री से लोहा चोरी करने करीब 25 की संख्या में अपराधी पहुंचे हुए थे। घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद आर्म्स गार्ड लॉरेन एक्का, सुरक्षा कर्मी रिंकू कुमार समेत कई होम गार्ड तैनात थे। अपराधी फैक्ट्री का दीवार फांद कर भीतर घुस गए और करीब दो लाख का स्क्रैप की चोरी कर दीवार तोड़ कर फैक्ट्री के बाहर निकाल लिया। इससे पहले की फैक्ट्री के भीतर घुसे अपराधी लोहा के स्क्रैप ले जाने में सफल हो पाते। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों की नजर अपराधियों पर पड़ी और सुरक्षा कर्मियों ने अपराधियों पर धावा बोल दिया।


इस क्रम में अपराधियों ने सुरक्षा कर्मियों पर पथराव शुरु कर दिया। अपराधियों को पथराव करते देख सुरक्षा कर्मियों ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग शुरू कर दिया। सुरक्षा कर्मियों को फायरिंग करते देख सारे अपराधी वहां से भाग खड़े हुए। इस बीच जानकारी मिलने के बाद सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश दास भी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा कर्मियों से पूरे घटना की जानकारी ली। वैसे ये कोई नई घटना नहीं है। इससे पहले भी अब तक स्क्रैप की चोरी करने अपराधी कई बार गिरिडीह सीसीएल के लोहा फैक्ट्री में घुस चुके है। लेकिन वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों के कारण अपराधियों को मुंह की खानी पड़ी। हालांकि इन अपराधियों के साथ सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी से गठजोड़ रहने के कारण ही अपराधियों का मनोबल भी बढ़ा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons