ग्रामीणों के घर को जमींदोज करने पहुंचा सीसीएल प्रबंधन का बुलडोजर
- मुखिया शिवनाथ के विरोध के वापस लौटा बुलडोजर
गिरिडीह। गिरिडीह सीसीएल प्रबंधन अचानक शनिवार को बुलडोजर लेकर सदर प्रखंड के महेशलुंडी के केलीबाद गांव पहुंच गया और एक साथ कई ग्रामीणों के घर पर बुलडोजर चलाने का प्रयास किया। हालांकि महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साहू समेत ग्रामीणों के विरोध के बाद सीसीएल प्रबंधन बैकफुट पर आया और वापस लौट गया। विरोध के कारण ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी खामोश ही रही है। लेकिन इस दौरान केलीबाद गांव में सीसीएल के इस हरकत को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
मुखिया शिवनाथ साहू ने सीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा की केलीबाद में किसी ग्रामीण का कोई नया घर नही है। जिसे सीसीएल प्रबंधन जमीदोज करना चाहती है। ये तो सीसीएल प्रबंधन के मनमानी को दर्शाता है। क्योंकि केलीबाद में जितने ग्रामीणों के घर है वो ईस्ट इंडिया के वक्त से है। कई दशक बीत चुके है और इतने दशक के बीच यही जमीन सरकार के अलग अलग सार्वजनिक उपक्रम को मिलता चला गया। लेकिन किसी उपक्रम ने केलीबाद के ग्रामीणों को उजाड़ने का हिम्मत नही दिखाई और अब सीसीएल प्रबंधन ये कारनामा कर रहा है। कहा कि अधिकारियो के मिलीभगत के कारण पिछले कई महीनो में भूमाफियाओं ने सीसीएल की जमीनों को हड़प रखा है। जिसे सीसीएल प्रबंधन मुक्त कराने की हिम्मत नही करता है।
मुखिया शिवनाथ साहू ने सीसीएल प्रबंधन पर कई और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि करोड़ो की कमाई होने के बाद भी गिरिडीह सीसीएल द्वारा सीएसआर फंड से कोई सामाजिक कार्य नहीं किए जा रहे है। ये कितना सही है। इधर भारी विरोध के बाद सीसीएल का बुलडोजर वापस चला गया।