सीबीएसई ने जोनल हॉकी टूर्नामेंट के मेजबानी का जिम्मा दिया गिरिडीह के सलूजा गोल्ड स्कूल को
गिरिडीहः
गिरिडीह के सलूजा गोल्ड स्कूल कैंपस में 27 अक्टूबर से दो दिवसीय सीबीएसई जोनल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन होगा। टूर्नामेंट की जानकारी स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने दिया। स्कूल के निदेशक के अनुसार सीबीएसई बोर्ड के इस दो दिवसीय जोनल टूर्नामेंट में बिहार-झारखंड और यूपी के कई स्कूलों के प्रतिभागी हिस्सा लेगें। सीबीएसई द्वारा आयोजित दो दिवसीय हॉकी महाकुंभ में तीनों राज्यों के 500 सौ से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद जताया जा रहा है। लिहाजा, स्कूल प्रबंधन ने अपने और से तैयारी शुरु भी कर दिया है। स्कूल के निदेशक के साथ प्राचार्य नीता दास समेत कई शिक्षक और शिक्षिकाएं इस महाकुंभ को सफल बनाने की तैयारी में जुट गई है। इधर स्कूल की प्राचार्य ने कहा कि यह पहला मौका है जब गिरिडीह के किसी सीबीएसई बोर्ड के स्कूल को इतने बड़े टूर्नामेंट के मेजबानी की जवाबदेही सौंपा गया है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन अब टूर्नामेंट को बेहद खास बनाने में जुट गया है। क्योंकि अभी तक बोर्ड की और से 500 खिलाड़ियों के शामिल होने का जानकारी मिल चुका है। और सीबीएसई ने सलूजा गोल्ड को ही इसका मेजबानी करने का निर्देश दिया।