गांवा के डीपीएस स्कूल को कक्षा एक से 10वंी तक के लिए सीबीएसई ने दिया मान्यता
गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा के डीपीएस दिल्ली पब्लिक स्कूल को सीबीएसई बोर्ड ने मान्यता दे दिया है। रविवार को प्रेसवार्ता कर स्कूल निदेशक मनोज कुमार ने जानकारी दिया। स्कूल निदेशक मनोज कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गांवा दिल्ली पब्लिक स्कूल सीबीएसई से मान्यता हासिल करने वाला पहला स्कूल बना है। लिहाजा, गांवा दिल्ली पब्लिक स्कूल का अब प्रयास होगा कि गांवा समेत आसपास के लोगों को इस स्कूल से एक बेहतर शिक्षा और माहौल मिल सकें। यही नही गांवा समेत इसके आसपास के लोगों को अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा के लिए शहरी इलाके में जाने की जरुरत नहीं होगी। निदेशक ने जानकारी दिया कि डीपीएस का संचालन रघुनंदन प्रसाद और स्वर्गीय मनोरमा देवी द्वारा गठित मनोनंदन एजुकेशनल टस्ट्र द्वारा संचालित किया जा रहा है। ऐसे में ट्रस्ट के गठन का उद्ेश्य सिर्फ इलाके के बच्चों को उच्च क्वालिटी की शिक्षा देना है। निदेशक ने प्रेसवार्ता के दौरान यह भी कहा कि गांवा के इस डीपीएस स्कूल को पहली से लेकर 10वीं कक्षा तक का मान्यता सीबीएसई बोर्ड द्वारा मिला है। इधर प्रेसवार्ता के दौरान ट्रस्ट के सचिव डा. रंजन कुमार और मुख्य कार्यकारी निदेशक राजीव सिन्हा भी मौजूद थे।