LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सीबीएसई जोनल हॉकी टूर्नामेंट संपन्न, कई राज्यों के प्रतिभागी हुए थे शामिल

  • सनबीम स्कूल बलिया व डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ ने स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा
  • अतिथियों ने विजेता टीम के साथ हारने वाली टीम का भी बढ़ाया होंसला

गिरिडीह। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय सीबीएसई जोनल हॉकी टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हो गया। टूर्नामेंट के दौरान बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आए हुए सीबीएसई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिस्पर्धा और उत्साह से अपनी अद्वितीयता साबित की। इस दौरान बॉयज कैटेगरी में सनबीम स्कूल बलिया ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं सैनिक पब्लिक स्कूल नालंदा ने रजत पदक हासिल किया। जबकि प्रयागराज खेलगांव पब्लिक स्कूल और जमुना राम मेमोरियल स्कूल बलिया ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाने में सफल रहें।

इधर गर्ल्स कैटेगरी में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ ने स्वर्ण पदक, बाबा काधेरा सिंह विद्या मंदिर मथुरा ने रजत और दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना व आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के समापन के मौके पर सलूजा गोल्ड ग्रुप के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा, निदेशक तरंजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा और जोरावर सिंह सलूजा ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल व शिल्ड देकर सम्मानित किया।

इस दौरान अतिथियों ने बच्चों की मेहनत और उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मौके पर, चेयरमैन अमरजीत सिंह सालूजा ने हारने वाली टीम को उत्साहित करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक हार नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत की ओर एक कदम है। वह उनसे मेहनत, संघर्ष और समर्पण से आने वाले समय में सफलता की ओर बढ़ने की सलाह दी। वहीं स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा और रमनप्रीत कौर सलूजा ने टूर्नामेंट की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे छात्र-छात्राएँ इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। हमारे छात्रों की प्रतिस्पर्धा और उत्साह को देखकर हमें बहुत प्रशंसा मिलती है। हम उम्मीद करते हैं कि वे इसी तरह से आगे बढ़ते रहेंगे और हमें ओर भी अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons