घोटाला करने पर कांग्रेस के समय सीबीआई ने शिबू सोरेन और लालू यादव को भेजा था जेल, तो क्यूं डर रही है हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी
- रांची जाने से पूर्व हेमंत सरकार पर जमकर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी
- कहा झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से हो चुकी है ध्वस्त
गिरिडीह। रांची जाने के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शनिवार को गिरिडीह पहुंचे और परिषदन भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हेमंत सरकार समेत कांग्रेस पर जमकर बरसे। इस दौरान पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो चोरी करेगा, उसके पीछे सीबीआई और ईडी ही लगेगी। पहले हेमंत जी को बताना चाहिए की बिहार में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन रिश्वत कांड में खुद जेल जा चुके थे, उस वक्त देश में कांग्रेस की सरकार रही। एक वक्त राजद सुप्रीमो लालू यादव चारा घोटाला में जेल जा चुके है और मामला अब भी चल रहा है। सीबीआई ने इसी कांग्रेस के सासन में केस दर्ज कर लालू यादव को जेल भेजा था। इतना ही नहीं कांग्रेस के कार्यकाल में कई बड़े नेता घोटाला और जनता के पैसे लूटने के मामले में जेल जा चुके है। और अब जब कांग्रेस के नेताओ के साथ झामुमो के नेताओ का नाम घोटाले में आ रहा है तो बेतुका बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है।
कहा कि शिबू सोरेन को जेल भेजने वाली कांग्रेस के गोद में बैठ कर हेमंत सरकार अब सत्ता का गलत इस्तेमाल कर लूटने में लगी है। अपने संरक्षण में बालू, कोयला और पत्थरों की लूट मचा रखा है। कहा कि सबसे अधिक तो गिरिडीह में लूट मची हुई है हेमंत सरकार और उसके एक करीबी विधायक गिरिडीह में हर रोज जमीन का फर्जी खरीद बिक्री करा रहे है। अब तक करोड़ो के जमीन गिरिडीह में लूटा जा चुका है।
कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। यहां पर न बेटियां सुरक्षित है और न ही राज्य के जल जंगल जमीन ही सुरक्षित है। कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ ना खाऊंगा और न खाने दूंगा के तर्ज पर पिछले आठ साल से देश को मजबूत किए हुए है। मौके पर भाजपा नेता अजय रंजन, संजीत सिंह पप्पू, नवीन सिन्हा, दीपक यादव समेत कई भाजपाई मौजूद थे।