LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

नमाज अता करने के लिए बक्सीडीह मस्जिद पहुंचे रोजेदार, तो सूचना मिलने पर पहुंची गिरिडीह नगर थाना की पुलिस

गिरिडीहः
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए रमजान के अंतिम जुम्मे की नमाज मुस्लिम समुदाय एहतियातन घरों में ही पढ़ रहे है। लेकिन इसी अंतिम जुम्मे की नमाज अता करने के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में रोजेदार गिरिडीह शहरी क्षेत्र के भंडारीडीह-बक्सीडीह स्थित मस्जिद में जुट गए। जहां रोजेदारों की भीड़ देखकर नगर थाना की पुलिस भी हैरत में पड़ गई। वैसे पुलिस के पहुंचने तक मस्जिद में जुटे रोजेदार नमाज अता कर पाएं या नहीं। यह तो स्पस्ट नहीं हुआ।

लेकिन मस्जिद में पहुंचते ही नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने सबसे पहले मस्जिद के इमाम से बातें की। और अंतिम जुम्मे की नमाज के लिए जुटी भीड़ का कारण पूछा। पुलिस के पहुंचने की सूचना पर इलाके के समाजसेवी भी मस्जिद पहुंच गए। और उन्होनेें भी मस्जिद में नमाज अता करने के लिए जुटे भीड़ पर एतराज जताते हुए कहा कि जब गिरिडीह के हालात दिनोंदिन बिगड़ रहे है। ऐसे में मस्जिद में नमाज अता करने की क्या जरुरत थी। रोजेदार घरों में ही नमाज पढ़ सकते थे। भीड़ होने के बाद संक्रमण बढ़ेगा, तो सभी उसके चपेट में आएगें। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने रोेजेदारों से मस्जिद खाली करने को कहा। तो इमाम ने भी रोजेदारों से जाने की अपील किया। इसके बाद सभी रोजेदार वहां से निकले।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons