बोलेरो बाइक टक्कर में भाई बहन गंभीर, रेफर
गिरिडीह। तिसरी थानाक्षेत्र के चंदौरी रोड स्थित पुराने बरमसिया स्कूल के करीब गुरूवार को बोलेरो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार भाई बहन बुरी तरह जख्मी हो गए वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन के साथ भाग खड़ा हुआ। बताया जाता है कि जमुआ प्रखण्ड के ढेंगाडीह गांव निवासी कैलाश कुमार (35) अपनी बहन हेमंती देवी (38) को उसके घर पहुंचाने चंदौरी जा रहा था। इसी दौरान विपरित दिशा से तेज गति से सामने से आ रहे बोलेरो ने उसके बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक में सवार दोनों भाई बहन सड़क पर दूर जा गिरा। हेमंती देवी के माथा फट गया शरीर के कई हिस्सा में गंभीर चोट लगी। हेमंती के भाई कैलाश को पैर व माथा में चोट लगी।दोनों बेहोश हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के ग्रामीण व स्वजन दोनों को बेहोशी की हालत में तिसरी स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया जहां डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडिह रेफर कर दिया। तिसरी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर बाइक जप्त कर जांच में जुट गई है।